शिक्षा
शिक्षा कुछ करना सिखाती है
आगे बढ़ना सिखाती है
गलत से लड़ना सिखाती है
मातृभूमि पर मरना सिखाती है
भेदभाव मिटाती है
प्रेम का दीप जलाती है
मदद का भाव जगाकर
सबको अपना बनाती है ।
महत्व सबसे बड़ा है जीवन में इसका,
ना जाने कौन सा दिन
अंत हो किसका ।
कुछ करके ही जाना है,
जाने से पहले कुछ पाना है ।
ऐसा कर जाओ मेरे साथी
ना आपसी द्वेष हो
ना जाति- पाँति का निशान हो,
बस दिलों में प्यार
और चेहरे पर मुस्कान हो।