-
कटे हाथ – अशोक चक्रधर
बगल में एक पोटली दबाएएक सिपाही थाने में घुसाऔर सहसाथानेदार को सामने पाकरसैल्यूट माराथानेदार ने पोटली की तरफ निहारासैल्यूट के झटके में पोटली भिंच गईऔर उसमें से एक गाढ़ी-सी कत्थई बूंद रिस गईथानेदार ने पूछा:‘ये पोटली में से क्या टपक रहा है ?क्या कहीं से शरबत की बोतलेंमार के आ रहा है ?सिपाही हड़बड़ाया, हुजूर इसमें शरबत नहीं हैशरबत नहीं हैतो घबराया क्यों है, हद हैशरबत नहीं है, तो क्या शहद है?सिपाही काँपा, सर शहद भी नहीं हैइसमें से तोकुछ और ही चीज बही हैऔर ही चीज, तो खून है क्या?अबे जल्दी बताक्या किसी मुर्गे की गरदन मरोड़ दीक्या किसी मेमने की टांग तोड़ दीअगर ऐसा है तो बहुत अच्छा…