अंतिम साँस
अंतिम साँस तक लड़ी
हिम्मत न हारी
इस आस में कि
कोई न कोई किनारा
मिल ही जाएगा
घोर घटाओं ने घेरा
आँधी तूफानों को झेला
किस्मत ने साथ छोड़ा
हर उसने साथ छोड़ा
जो कभी मेरा अपना था
उसने भी मुँह मोड़ा
जिससे मेरे जीवन में
हर क्षण सवेरा था
टूट गई मैं
हर आस से छूट गई मैं
डूब रही हूँ
इस समुद्र की गहराई में
जो उबार लेगी मुझे
सदा के लिए इस संसार की परछाई से…